Box Office: ओटीटी रिलीज से दो दिन पहले भी करोड़ों में कमा रही ‘भूल चूक माफ’, ‘कराटे किड लीजेंड्स’ की हालत पतली

मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा बीता और क्या रहा भूल चूक माफ और कराटे किड लीजेंड्स का हाल। यहां जानिए।सिनेमाघरों में इन दिनों जैकी चैन की ‘कराटे किड लीजेंड्स’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ बनी हुई हैं। जहां राजकुमार राव, जैकी चैन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। जानते हैं मंगलवार का दिन इन फिल्मों के लिए कैसा रहा।जैकी चैन स्टारर ‘कराटे किट लीजेंड्स’ की कमाई हर बीतते दिन के साथ गिरती जा रही है। 1.6 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरूआत करने वाली ‘कराटे किड लीजेंड्स’ की कमाई पांचवें दिन मंगलवार को सिर्फ 58 लाख रुपए पर आकर सिमट गई। जबकि इससे पहले सोमवार को फिल्म ने कुल 89 लाख रुपए की कमाई की थी। इस तरह से पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 7.82 करोड़ रुपए ही रहा है।दूसरी ओर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ अपने दूसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कमा रही है। अपने पहले हफ्ते में 44.1 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘भूल चूक माफ’ अपने दूसरे हफ्ते भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अपने 12वें दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 63.07 करोड़ तक पहुंच गई है।