Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने इस बात के लिए की ऐश्वर्या की तारीफ, यूजर्स बोले- यह इनकी सबसे अच्छी आदत है

आलिया भट्ट ने एक वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय की तारीफ की है। इस पर यूजर्स ने आलिया भट्ट की तारीफ की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। आलिया भट्ट एक्रू ऑफ-शोल्डर बस्टियर गाउन पहन कर उतरीं। उनके लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस समारोह के समापन पर आलिया ने क्रिस्टल से कढ़ाई की गई साड़ी पहनी। आलिया भट्ट का कान में डेब्यू काफी अच्छा रहा। कह सकते हैं कि अगले कान फिल्म फेस्टिवल तक उनका लुक लोगों को याद रहेगा। इन सबके बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ की है।फ्रेंच रिवेरा के एक वायरल वीडियो में आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कान में ऐश्वर्या राय बच्चन की मौजूदगी के बारे में भी बात की।