उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

यूपी में हादसा: टक्कर के बाद ट्रक में फंसी वैन, 6 किमी तक घिसटती गई, चिल्लाते रहे लोग; दिल दहलाने वाला था मंजर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। आगरा-बाह मार्ग पर मंगलवार रात भीषण हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। दो लोगों ने कूदकर जान बचाई। वहीं, टक्कर के बाद ट्रक में वैन फंस गई और छह किमी तक घिसटती गई।आगरा-बाह मार्ग पर मंगलवार रात ट्रक और वैन की भीषण टक्कर हुई। हादसे में वैन ट्रक के पीछे फंस गई। इसके बावजूद चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। वैन को घसीटता हुआ अपने साथ ही ले गया।वैन में फंसे लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे वैन चालक की मौत हो गई। दो लोगों ने कूदकर जान बचाई। 6 किलोमीटर बाद वैन ट्रक से अलग हो गई। इसमें सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए।इसके बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका, बल्कि वैन को करीब 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में वैन चालक सुनील कुशवाह (45) की मौत हो गई। उसके भाई वीर सिंह, चंद्रेश, राजू प्रजापति, मोनू घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वैन से बाहर निकाल कर बाह अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

परिजन ने बताया कि दांत में दर्द होने पर सुनील इलाज के लिए अपने दोस्तों के साथ आगरा जाने के लिए निकला था। वह पानीपूरी बेच कर परिवार का भरण पोषण करता था।

मृतक की पत्नी राजवती, बेटे मनीष, गोलू, बेटी कोमल हैं। उधर, ट्रक को पकड़ा नहीं जा सका। एसीपी बाह रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button