भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे का भटवाडी में करीब 10 मीटर हिस्सा धंसा, फंसे यात्रियों को निकाला गया

भूस्खलन के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बार-बार बाधित हो रहे हैं। यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम यहां तैनात है। भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे का भटवाडी में करीब 10 मीटर हिस्सा धंस गया। हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। बीआरओ द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। पुलिस फोर्स मौके पर है। हाईवे खुलते ही फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।सड़क धंसने के कारण कभी भी वह नदी में समा सकती है। उत्तराखंड में आज दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में आज को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है।मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक यलो अलर्ट वाले चारों जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।