उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़
Dehradun Accident: आशारोड़ी में दर्दनाक हादसा, सीमेंट के ट्रेलर में घुसी कार, हरियाणा के चार लोगों की मौत

हरियाणा नंबर की कार आशारोड़ी के पास एक सीमेंट के ट्रेलर में जा घुसी। इस दौरान चार लोगों की जान चली गई।देहरादून में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। आशारोड़ी के पास सीमेंट के ट्रेलर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे हरियाणा के चारों लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, घटना करीब साढ़े तीन बजे की है। वाहन संख्या(HR 42 E 2701) मारुति रिट्ज (सफेद रंग) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। इस दौरान कार चेकपोस्ट पास आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर संख्या (HR63F 5353) में जा घुसी।इस दौरान कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायर टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उन्हें कार से निकाला और अस्पताल भिजवाया। जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।