सोनू सूद को इस अवतार में देखकर फैंस हुए सरप्राइज, बोले- ‘मुझे आज भी नागराज कॉमिक्स याद है’

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब तस्वीरें शेयर कर फैंस और सेलेब्स दोनों को सरप्राइज कर दिया है।बॉलीवुड एक्टर सोनू सून ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। सोनू की इन अनोखी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं तो वहीं सेलेब्स भी अपनी राय पेश कर रहे हैं।सोनू ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर कर फैंस और सेलेब्स दोनों को ही सरप्राइज कर दिया है। इन तस्वीरों में सोनू किसी मॉन्स्टर के लुक से कम नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस अनोखे लुक में ग्रीन रंग और लाल आंखों वाले मुकुट को पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने हरे रंग की ओपन जैकेट कैरी की है और जींस के साथ ग्राीन शाइनिंग जूते पहने हुए हैं। सोनू का यह लुक देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।सोनू ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जब उन्होंने कभी रैप वॉक किया था। उस दौरान की इन अनोखी तस्वीरों को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक बार की बात है, इस तरह से सब कुछ शुरू हुआ।’ सोनू की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट की बारिश कर रहे हैं।