India vs Pakistan: पाकिस्तान के साथ सीजफायर बढ़ने के बाद भारतीय सेना ने क्या कहा? विश्वास बहाली पर कही यह बात

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब शांति बहाली की कोशिशें शुरू हो गई हैं। दोनों सेनाओं ने गोली न चलाने और सीमा से फौज कम करने जैसे अहम फैसले लिए हैं। हालांकि स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं है, लेकिन भरोसा बढ़ाने वाले ये कदम दोनों देशों के बीच स्थायी शांति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी ताकि सीमा पर सतर्कता का स्तर कम किया जा सके। यह फैसला 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बनी सहमति के बाद लिया गया है। भारतीय सेना की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की समझौता अब 18 मई तक बढ़ा दी गई है।
10 मई को क्या हुआ था?
भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने 10 मई को बात की थी और तय किया था कि दोनों ओर से सैन्य कार्रवाई रोकी जाएगी। यह फैसला तब हुआ जब दोनों देशों के बीच चार दिन तक भीषण गोलीबारी और हमले हुए, जिससे एक बड़े युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, ’10 मई की बातचीत के आधार पर यह तय किया गया है कि हम भरोसा बढ़ाने वाले कदम जारी रखेंगे ताकि सीमा पर सतर्कता कम की जा सके। जैसे-जैसे स्थिति आगे बढ़ेगी, हम आपको सूचित करते रहेंगे।’