उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

दूसरा चरण; मतदान शुरू, छोटी सरकार के लिए दस जिलों में मतदाता कर रहे वोट

उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। 49 विकासखंडों में हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात ये है कि मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 63 प्रतिशत और महिला मतदाता 73 प्रतिशत रहीं। महिलाओं का गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी उत्साहित हैं।
पहले चरण में इतना रहा मतदान

  • उत्तरकाशी 82.00%
  • पौड़ी    59.50%
  • रुद्रप्रयाग    57.31%
  • टिहरी    59.71%
  • देहरादून    78.49%
  • चमोली    62.17%
  • चंपावत    65.59%
  • नैनीताल    70.43%
  • अल्मोड़ा    59.11%
  • बागेश्वर    63.11%
  • यूएसनगर    81.27%
  • पिथौरागढ़    64.00%

(जिलों से मिले आंकड़े लगभग में हैं)

पंचायत चुनाव में भागीदारी करें मतदाता : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button