उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़
Rishikesh News: अवई गांव में पहुंचा घायल गुलदार

बुधवार की दोपहर को एक गुलदार अवई गांव में पहुंच गया। गांव में गुलदार के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने गुलदार की वीडियो बनाकर वन विभाग के अधिकारियाें को फोन किया। सूचना मिलने के बाद लालढ़ांग रेंज की फेडवा बीट से वन दारोगा दाताराम के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंची। टीम ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो पता चला कि गुलदार घायल है। वन दारोगा ने बताया कि आपसी संघर्ष में गुलदार घायल हुआ होगा। गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया।